WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। जिले के नए जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में विजय कुमार सोनी ने बुधवार को निवर्तमान डीटीओ भगीरथ प्रसाद से पदभार ग्रहण किया। श्री सोनी इसके पूर्व ओरमांझी में बीडीओ थे और बतौर डीटीओ इनका कोडरमा जिले में पहली पोस्टिंग है। पदभार ग्रहण करने के उपरांत नए डीटीओ श्री सोनी ने कहा है कि राज्य सरकार और उपायुक्त के निर्देश के आलोक में परिवहन कार्यालय से सम्बंधित सभी प्रकार के कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पादन किया जाएगा एवं यातायात के नियमों को कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोडरमा घाटी एक्सिडेंटल जाॅन के नाम से विख्यात है, ऐसे में जिले में सड़क सबके सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम को सघनता पूर्वक चलाया जाएगा, ताकि आमजन इसके प्रति जागरूक हो और वाहनों के परिचालन के समय नियमों का पालन करें।