भीलवाड़ा। जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा ग्राम में बकरियां चराने गई 14 साल की नाबालिग को कोयले की भट्टी में डालकर जला दिया। परिजनों द्वारा नाबालिग के साथ गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर की अगुवाई में काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। एएसपी शाहपुरा मौके पर पहुंचे पर प्रदर्शनकारी कलेक्टर एसपी के मौके पर आने की मांग कर रहे है।
कोटड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात 10 बजे इस वारदात का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। घटना की सूचना मिलने पर राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर व जिलाध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर बड़ी संख्या में समाज के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे है। पुलिस को मौके से नाबालिग के अवशेष उठाने से मना कर दिया है और मौके पर जिला कलेक्टर व एसपी को बुलाने की मांग की जा रही है।
परिजनों का कहना है कि नाबालिग बुधवार को अपने घर से मवेशी चराने के लिए खेत पर निकली थी। शाम करीब 4 बजे तक वह नहीं लौटे तो परिजन परेशान हो गए। इसके बाद बच्ची की तलाशी शुरू की। रात करीब 10 बजे गांव के बाहर उन्हें कोयला भट्टी जलती हुई दिखी। बारिश के मौसम में भट्टी को जलते देख शक हुआ तो वे वहां पहुंचे। परिजनों का कहना है कि यहां मौजूद तीन लोगों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उसके साथ गैंग रेप कर भट्टी में जला दिया है। परिजन और ग्रामीण जब भट्टी के पास पहुंचे तो वहां नाबालिग का चांदी का कड़ा और जूते मिले। भट्टी के पास ही शव के कुछ जले हुए हिस्से भी पड़े थे।
बुधवार को देर रात एएसपी किशोरीलाल व कोटड़ी सीओ श्यामसुंदर विश्नोई समेत चार थानों के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। गुरुवार सुबह भीड़ जमा होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया गया। अधिकारी व जांच टीमें मौके पर बारीकी से जांच कर रही है।
कोटड़ी थाना प्रभारी खिंवराज गुर्जर ने बताया कि नृसिंगपुरा गांव की 14 साल की नाबालिग को कोयला भट्टी में जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने भट्टी से नाबालिग के हाथ में पहना चांदी का कड़ा व हड्डीयां बरामद की है। नाबालिग के साथ रेप या गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका है। इसका पुलिस अनुसंधान कर रही है। पूरी स्थिति जांच के बाद साफ होगी। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।