खूंटी। मुरहू के प्रखण्ड सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश को सफल बनाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख एलिस ओड़ेया, उप प्रमुख अरूण कुमार साबू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ ने की।
बैठक में प्रयेक पंचायत में कार्यक्रम के लिए रूपरेखा बनाई गई और निर्देश का अनुपालन के लिए प्रयेक पंचायत के मुखिया औरपंचायत सचिव को जिमदेरी दी गयी। रूपरेखा के प्रारूप की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि अमृत सरोवर, जलाशय, स्कूल, पंचायत भवन में आसपास मातृभूमि की रक्षा के लिए 75 पौधे लगाये जायेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक गांव की माटी को कलश के साथ दिल्ली भेजा जायेगा, अमृत वाटिका में इसे शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी पंचायत के मुखिया शामिल हुए।