रांचीः अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में आज न्यू बार भवन के प्रथम तल पर झारखंड आन्दोलन के अग्रणी नेता शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कर शहीद निर्मल महतो को को श्रद्वांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने निर्मल महतो को याद करते हुए कहा कि झारखंड राज्य का निर्माण निर्मल महतो के शहादत के कारण की संभव हो पाया है। ऐसे वीर सपूत को हम सभी नमन करते है। इस अवसर पर अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ के प्रधान महासचिव भरत चन्द्र महतो ने कार्यक्रम में शामिल अधिवक्ताओं का सफेद गमछा देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता पीडी सिंह,सुशील कुमार, उमेश्वर महतो, अजहर अहमद ,खान, जीपी एच एन विश्वकर्मा, निरंजन राम, राजीव रंजन ठाकुर, दिलेश्वर प्रामाणिक, वर्षा सिन्हा, रीमा उपाघ्याय, मेघा नईया, रेखा वर्मा, अर्चना वर्मा, सरोजा समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।