WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
झरिया। टाटा स्टील झरिया डिवीजन का खेल विभाग 8-10 अगस्त, 2023 तक डिगवाडीह फुटबॉल ग्राउंड में तीन दिवसीय इंटर-कोलियरी फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। टूर्नामेंट में डिवीज़न की छह टीमें भाग लेंगी।
आज पहला मैच 6 और 7 पिट्स एवं डिगवाडीह कोलियरी एवं सरफेस डिपार्टमेंट के बीच खेला गया। सरफेस विभाग 3-0 से विजयी रहा। दूसरा मैच ऑफिसर्स इलेवन व जामाडोबा कोलियरी के बीच खेला गया। ऑफिसर्स इलेवन ने जामाडोबा कोलियरी को 3-2 से हराया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज कुमार दास, हेड एचआरबीपी, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील थे।
सेमीफाइनल मुकाबले कल होंगे। पहला मैच सरफेस डिपार्टमेंट और सिजुआ कोलियरी के बीच और दूसरा मैच ऑफिसर्स इलेवन और भेलाटांड़ कोलियरी के बीच होगा।फुटबॉल टूर्नामेंट का नेतृत्व खेल प्रभारी बाल शंकर झा ने किया।