मरकच्चो (कोडरमा)। मातृ छाया चैरिटेबल हाॅस्पिटल ने मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर ग्राम बच्चेडीह पंचायत भवन में लगाया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों का इलाज एवं दवा निःशुल्क दिया गया। वहीं मातृ छाया चैरिटेबल के संस्थापक जुगनू जयंत सिन्हा ने कहा कि जिनका एकमात्र संकल्प है कोई भी गरीब पैसों की कमी के कारण बीमारी से जूझे नहीं तथा इलाज की कमी से किसी व्यक्ति की मौत न हो जाय। विशाल हृदय एवं गरीबों के देवता के रूप में उभर रहे हैं ये हर क्षेत्र के लोगों को बढ़-चढ़कर सभी को सभी क्षेत्र में चाहे वह विद्यार्थी हो, चाहे किसान हो, चाहे खिलाड़ी हो हर हरसंभव मदद करते हैं। उनके मंजिल तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं।
वहीं दूधपनिया के बच्चों को फुटबाॅल भी दिया गया एवं कामना किए हैं की अच्छे खिलाड़ी बनो। शिविर का उदघाटन स्थानीय मुखिया वीना देवी ने की। मौके पर शौर्य अजय प्रताप यादव, रविंद्र यादव, सोनू यादव, जागेश्वर यादव, उपेंद्र यादव, रोहित सिन्हा, अजय कुमार यादव, सुरेन्द्र यादव, कृष यादव आदि मौजूद थे।