झुमरीतिलैया (कोडरमा)। सड़क सुरक्षा के तहत यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने को लेकर नव पदस्थापित डीटीओ विजय कुमार सोनी काफी सजग दिखे। योगदान देने के दूसरे दिन मंगलवार को परिवहन पदाधिकारी श्री सोनी ने यातायात नियमों को लेकर झुमरीतिलैया शहर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहर की पार्किंग व्यवस्था, सुचारू रूप से निर्धारित रूट में वाहनों का परिचालन, नो एंट्री का पालन, सीट बेल्ट व हेलमेट का सही से पालन तथा दोपहिया वाहनों की गति पर नियंत्रण जैसी यातायात नियमों से जुड़ी हर पहलुओं पर गौर किया।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीटीओ श्री सोनी ने कहा कि जिले में ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, साथ ही नाबालिक बच्चों द्वारा दोपहिया वाहनों के प्रयोग करते पाए जाने पर अभिभावकों पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी, जरूरत पड़ी तो इनसे जुर्माना की राशि भी वसूली जाएगी। उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से पालन किया जाएगा। इधर डीटीओ के निर्देश पर तिलैया थाना क्षेत्र में दो पहिया वाहन को लेकर जांच अभियान चलाया गया, जहां 12 मोटरसाइकिल से 18 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया।
वहीं डीटीओ कार्यालय के कर्मी अभिषेक मरांडी ने बताया कि तिलैया थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया, जहां बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड, बिना लाइसेंस के 12 दो पहिया वाहन मालिकों से 18 हजार जुर्माना वसूला गया। मौके पर पुलिस के जवान मौजूद थे।