झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बिहार बिल्डिंग के समीप बाइक सवार अपराधियों ने स्कूटी सवार एम आर एफ टायर व्यवसायी के स्टॉप से पैसों से भरा बैग छीन कर हुए फरार । व्यवसायी का स्टॉप को पुलिस शक के दायरा में । हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि झरिया के यूको बैंक से 2 लाख रुपये निकाल कर राजेश विश्वकर्मा अपने ऑफिस जा रहे थे । इस दौरान बिहार बिल्डिंग के समीप अपनी स्कूटी रोककर डॉग कैनल से कुत्ते के लिए खाने का सामान लिए और जैसे ही दुकान से बाहर आकर स्कूटी पर सामान रख रहे थे। पीछे से आए बाइक सवार अपराधियों ने उनके हाथों से पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए हैं ।
घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच में जुटी। बताया जाता है कि जयरामपुर कोलरी निवासी राजेश विश्वकर्मा जो झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित एम आर एफ टायर शोरूम के कर्मी है । वह कंपनी का 2 लाख रुपया यूको बैंक से निकलकर वापस अपनी कंपनी जा रहे थे । रास्ते में ही बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और उनसे रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। वही मामले की जानकारी मिलते ही झरिया पुलिस घटनास्थल पर पोहच सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरा खांगाल रही है।
व्यवसायी स्टॉप की भूमिका संदिग्ध:
झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जिसके बाद कतरास मोड़ स्थित यूको बैंक ब्रांच पहुंच कर जांच पड़ताल की। झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि टायर शोरूम के कर्मी व भुक्तभोगी राजेश विश्वकर्मा की भूमिका संदिग्ध लग रही है जिस वक्त उसने बैंक से पैसा निकाला और जिस जगह पर छिनतई की घटना हुई दोनों जगहों पर राजेश विश्वकर्मा अपने मोबाइल में किसी से बार बार बात करता दिखा। पुलिस राजेश विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही पूरे मामला का उद्भेदन कर दिया जाएगा।