बड़कागांव । प्रखंड के अति सुंदर ग्रामीण क्षेत्र उरेज गांव में अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता खरवार भोक्ता समाज विकास संघ के जिला उपाध्यक्ष जागेश्वर गंझु व संचालन एतवा गंझु ने किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खरवार भोगता विकास संघ के केंद्रीय कोषाध्यक्ष कोलेश्वर गंझु व उपस्थित सदस्यों के द्वारा बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मौके पर कालेश्वर गंझु ने कहा कि देश के आजादी में हम आदिवासियों का सबसे बड़ा योगदान रहा है , देश को आजाद कराने में हजारों आदिवासियों ने कुर्बानी दी थी। विकास के मामले में आदिवासी आज भी काफी पिछड़े हुए हैं हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से खरवार भोगता समाज विकास संघ के केंद्रीय कोषाध्यक्ष कालेश्वर गंझु, बड़कागांव प्रखंड के संगठन मंत्री महावीर गंझु, जागेश्वर गंझु ,खेतवा गंझु, छोटा मुंडा ,गोवर्धन गंजू ,नागेश्वर गंझु, कामेश्वर गंझु, रुदल गंझु, रविंद्र गंझु ,रितु गंझु, अजय कुमार गंझु, दिलीप गंझु व अन्य शामिल थे।