दारू( हज़ारीबाग) – दारू प्रखंड के 108 एंबुलेंस के कर्मियों सहित के हड़ताल में चले जाने से प्रखंड क्षेत्र के मरीजों को अपने इलाज में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l इस बारे में पड़ताल करने पर बुधवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र पेटो में मौजूद 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने बताया कि उन्हें पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है साथ ही ग्रेजुएटी संबंधी मांग भी उन लोगों द्वारा की जा रही है l झारखंड के कुल 337 एंबुलेंस वाहन संबंधित सदर अस्पताल में खड़े कर दिए गए है l एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि पिछले 6 वर्षों से वह इस में काम कर रहे हैं अब इन गाड़ियों की देखरेख और कर्मियों के भुगतान का ठेका किसी दूसरे कंपनी को दे दिया गया है l
इस परिस्थिति में उन लोगों की यह मांग है कि जिस एजेंसी ने ठेका लिया है वह उन लोगों को ही आगे कार्य पर रखें l इन सब मांगों को लेकर एंबुलेंस कर्मी 8 अगस्त से हड़ताल पर चले गए हैं l