जयनगर (कोडरमा)। हाथियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला। बताते चलें कि बीते दिन कटिया पंचायत एवं घरौंजा के गांव में हाथियों के झुंड के द्वारा किये गये क्षतिग्रस्त से ग्रामीण पूरी तरह से बाहर नहीं निकले कि ताजा मामला प्रखंड के ग्राम पंचायत गडगी से सामने आया, जहां हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया और कई घरों की दीवार एवं सरकारी शौचालय तोड़ दिया और कई एकड़ में लगे फसल को भी तहस नहस कर दिया।वहीं लोगों ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे 14 हाथियों का झुंड गांव में उत्तरवाहिनी नदी के तरफ से प्रवेश किया और जागेश्वर यादव का कच्चा मकान को तोड़ दिया। वहीं परमेश्वर यादव का सरकारी शौचालय को पुरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
वहीं पूर्व पंसस श्रीकांत यादव, चेतन महतो, प्रकाश साव के खेत में लगे फसल बिया को भी तहस नहस कर दिया। वही सभी ग्रामीण ने काफी मशक्कत से हाथियों को खदेड़ कर भगाया। वही ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाया है कि वन विभाग को सूचना देने पर भी मौके पर कोई पदाधिकारी या कर्मी नहीं पहुंची, वहीं हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।
ग्रामीणों ने खबर मन्त्र के अखबार के माध्यम से वन विभाग से सोलर लाइट की मांगी किया है। वहीं मुखिया फरीदा खातून ने हाथियों द्वारा किये गये नुकसान को लेकर मुआवजा की मांग की है।