कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं महाविद्यालय के कर्मचारी जाॅन मुर्मू एवं सुसमीना मुर्मू ने फलदार पौधों को लगाये। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की उपनिदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व आदिवासी दिवस सम्पूर्ण विश्व के लोगों को आदिवासी आबादी के अधिकारों के लिए जागरूक करता है।
वहीं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक संजीत कुमार ने कहा कि आदिवासी समुदाय हमेशा प्रकृति संरक्षण के लिए जागरूक रहते हैं। वहीं प्रभारी प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत ने प्रशिक्षुओं को बताया कि इस दिन का उत्सव उन विभिन्न योगदान और उपलब्धियों को पहचानना है जो आदिवासी लोगों ने दुनिया के लिए किए हैं। वहीं महाविद्यालय में प्रशिक्षुओं को आदिवासी समाज के भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित चलचित्र उलगुलान दिखाया गयी।
जिससे प्रशिक्षुओं को प्रेरणा मिल सके। मौके पर सोनू कुमार, उमेश कुमार दांगी, रिंकेश सिन्हा, जितेंद्र कुमार, ज्योति कुमारी प्रसाद, बबीता उपाध्याय, दिव्या कुमारी, रजनी कुमारी, शमा परवीन, कविता कुमारी, फूल कुमारी, नीलू कुमारी, सौरभ कुमार सोनी, सचिन, सोहेल आदि मौजूद थे।