कोडरमा। आदिवासी दिवस के अवसर पर सेक्रेड हार्ट स्कूल में बुधवार को विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड की संस्कृति पर आधारित पेंटिंग, माॅडल, पोस्टर मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता शामिल है। प्रतियोगिता में सभी वर्गों से लगभग 100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। वहीं बच्चों ने झारखंड की कला संस्कृति को अपने कैनवास में उतारा जो काफी आकर्षक था। वहीं प्राचार्य नवीन कुमार ने कहा की झारखंड की अपनी अलग संस्कृति और प्रकृति है। यहां का खानपान, भाषा, रंग-रूप, पहनावा देश भर में विख्यात है, यहां के लोग बहुत सीधे-साधे, भोले-भाले और अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान होते हैं।
आजादी के आंदोलन में आदिवासियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर प्रमोद शर्मा, कुंतल जेठवा, अलका सिंह, प्रियंका सिंह, रजनी बाला, आयुषी प्रगति, रूपा पांडेय, दिव्यानी कुमारी, राजनंदिनी, आयुषी, उज्ज्वल, पायल, गौरी गुंजन, सुभिक्षा, स्वस्तिका, मोनिका, वंशम राज, प्रथम श्री, सौम्य प्रभात, सोमेश कुमार आदि मौजूद थे।