रांची। जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के लमकाना गांव में 19 साल के प्रेमी ने 21 साल की प्रेमिका की हत्या कर दी। क्योंकि, वह किसी और से बात करने लगी थी। प्रेमी ने प्रेमिका के घर में ही पहुंच कर हत्या की है। प्रेमी शिव उरांव मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय रांची में पढ़ाई करता है।
हत्या के लिए उसने रांची से चाकू खरीदा। लंबे समय से वह इस हत्या की प्लानिंग कर रहा था। प्रिया कुमारी से उसके संबंध थे और चाहता था कि वह किसी और से बात ना करें। चाकू लेकर वह बारीडीह आवासीय विद्यालय गया। वहां रात बिताई। फिर चार बजे लमकाना के लिए निकला और शनिवार लगभग साढ़े आठ बजे प्रेमिका के पास पहुंचा। प्रेमिका प्रिया की मां ने उसे बेटी की हत्या करते देख लिया। वह मदद के लिए चिल्लाने लगी। मां के सामने ही युवक चाकू से प्रेमिका पर वार करता रहा।
प्रेमिका की मां की चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले पहुंचे और आरोपित को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस को मामले की सूचना दी गयी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। युवती को बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
घटना की चश्मदीद गवाह मां बंधनी उरांव के मुताबिक वे खेत में काम करने के लिए जाने वाले थे। तभी घर में घुस कर आरोपित युवक ने प्रिया पर चाकू वार करने लगा। हो-हल्ला करने पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर धुना। अब मां हत्यारोपित को फांसी देने की मांग कर रही है। मृतका की मां ने बेड़ो थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है। गिरफ्तार हत्यारोपित प्रेमी युवक शिव उरांव ने भी गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपित युवक ने पुलिस को बताया कि उसका प्रिया से दो ढाई साल से प्रेम संबंध था। कुछ दिन से युवती छत्तीसगढ़ के एक अन्य लड़के से बात करने लगी थी, जिससे वह नाराज था।