WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पलामू। जिले के हैदरनगर रेलवे स्टेशन से एक वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच लाने के लिए सरकारी वाहन नहीं मिल पाया। नतीजा शुक्रवार की शाम जीआरपी जपला ट्रेन से शव लेकर मेदिनीनगर पहुंची। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच में कराया गया। शुक्रवार को हैदरनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद हुआ था।
पोस्टमार्टम कराने के लिए एमआरएमसीएच पहुंचे। जीआरपी के अवर निरीक्षक कृष्ण चन्द्र गगरई ने जानकारी दी कि शुक्रवार की शाम वाराणसी-रांची इंटरसीटी एक्सप्रेस से शव लेकर एमआरएमसीएच पहुंचे। शनिवार को पोस्टमार्टम कराया। उन्होंने बताया कि शव लाने के लिए सरकारी वाहन विभाग के पास नहीं है। अन्य स्तर पर भी वाहन उपलब्ध नहीं हो सका।