खूंटी। पुलिस ने 12 अगस्त को अड़की थाना क्षेत्र के गिरने टोला जोपनो निवासी बिरंग देवी की हत्या के मामले का उद्भेदन करते हुए सोमवार को हत्या के आरोपित पति डेरमा मुंडा (40) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में अड़की थाना प्रभारी मो इकबाल हुसैन ने बताया कि गत 12 अगस्त को अड़की थाना के गिरने टोला निवासी दोरमा मंडा की पत्नी बिरंग देवी की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में अड़की थाने में मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि प्राथमिक अभियुक्त डोरमा मुंडा की शादी करीब 20 वर्ष पहले बिरंगी देवी के साथ हुई थी लेकिन संतान नहीं होने के कारण 12 अगस्त को पति-पत्नी में बकझक हो गई और आवेश में आकर दोरमा मुंडा नेे अपनी पत्नी बिरंग देवी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
पत्नी की हत्या करने के बाद दोरमा मुंडा ने रात में ही टांगी को अपने गांव के कुलबुरु पहाड़ में छुपा दिया और चुपचाप घर में आकर सो गया। सुबह उसने ग्रामीणों को बतायाा कि जब वह सो रहा था, तब किसी ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी। अनुसंधान के क्रम में प्राथमिक अभियुक्त दोरमा मुंडा ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसे सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई टांगी को पुलिस ने बरामद कर लिया।