झरिया। बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के कुजामा में चल रहे एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग में एक बड़ा हादसा हुआ । हालपैक की चपेट में आने से कैंपर सवार दो लोगों की मौत हो गई है। घटना से गुस्साए लोगों ने पत्थरबाजी की। उग्र भीड ने पोकलेन मशीन में लगाई आग। परियोजना में मची अफरा तफरी। पुलिस ने हवा में चलाई गोली। पुरा परियोजना पुलिस छावनी में तबदिल। स्थानीय लोगों ने आउटसोर्सिंग प्रबंधन पर आरोप लगाया कि नियम कानून को ताक पर रखकर कंपनी लाठी का भय दिखाकर कर्मियों से काम करा रही है। यदि प्रबंधन नियम का पालन करता तो आज मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले दो कर्मियों की जान नहीं जाती ।
बताते है कि परियोजना में ओबी डंप को जा रहे वाहन हालपॆक तेज रफ्तार से जा रहा था। इसी दौरान छोटे चार पहिया वाहन पर सवार होकर दो कर्मी आ रहे थे। तभी ओबी लोड हाल पैक के चपेट में आ जाने से दो कर्मियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह फॆल गयी। भारी संख्या में आसपास के महिला पुरुष मौके पर पहुंच कर विरोध जताया। स्थानीय गुस्साये ग्रामीण ने अन्य वाहनों पर पत्थराव करते हुए परियोजना का काम ठप करा दिया । ग्रामीणों का गुस्सा देख कंपनी परियोजना में काम कर रहे कर्मियों में भगदड़ मच गया । सूचना पाकर लोदना ओपी पुलिस व सीआईएस एफ अधिकारी घटना स्थल पहुचे। काफी मश्कत के बाद पुलिस दोनों शव को कब्जा में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी।
मृतक के परिजन का मुआवजा की मांग, वार्ता जारी: घटना के बाद जमसं कुंती गुट ले ललन पासवान,छोटू सिंह, बच्चा गुट के प्रीतम रवानी, मुखतार खान सहित अन्य नेताओं ने लोदना जीएम व आउटसोर्सिंग कंपनी के कुंभ नाथ सिंह के बीच वार्ता जारी। वार्ता के दौरान कंपनी द्वारा एक मृतक के परिजन को 15 लाख रुपये मुआवजा व 15 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए खर्च देने का बात कहा जा रहा है। वार्ता जारी है।