झरिया। 77 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा को सलामी देने के साथ झरिया के इतिहास में पहली बार 16 दिव्यांग को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने स्कूटी प्रदान कर दिव्यांग भाई बहनों को एक नया पंख प्रदान की। इस दौरान विधायक कार्यालय कतरासमोड में दिव्यांग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । विधायक मद से करीब 20 लाख50 हजार 64 रुपये की लागत से झरिया विधायक के अनुशंसा पर चार पहिया स्कूटी खरीदारी कर दिव्यांग जनो के बीच वितरण किया गया । विधायक ने एक एक कर पूर्व से सूची बध व्यक्तियों को स्कूटी का कागजात, चाबी सौप कर झरिया वासियों के साथ स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मनाया ।
सम्मान समारोह में भारी संख्या लोग उपस्थित थे। इस दौरान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहाकि यह काफी जरुरत मंद ब्यक्तियों की मांग पर उनकी जरुरत को देखते हुए नियमानुसार जांच पड़ताल कर दिव्यांग भाई बहनों को सुविधा हेतु स्कूटी खरीदारी कर आज सौंपा गया । जिससे हमारे दिव्यांग भाई बहन भी समाज के हर व्यक्ति के साथ चल सकते है। इस कार्य को बीना भेद भाव के सामजिकता को नजर में रखते हुए आज यह कार्य को अंतिम मुकाम तक पहुचाया गया।
विधायक पूर्णिमा ने की जगह जगह झंडोत्तोलन: 77 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने जगह जगह झंडोत्तोलन किया । कतरासमोड स्थित जेपी चौक पर जमसं लोडिंग सुपरवाईजर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहाकि कि जिन मजदूरों का श्रम कार्ड बना है। उन्हे सभी प्रकार का सरकारी सुविधा मुहैया कराने को लेकर हर संभव प्रयास करेगे। जेपी चौक का सौंदर्य करण व नेहरू पार्क स्थित जवाहर लाल नेहरु जी की नयी प्रतिमा स्थापित किया जायेगे। साथ ही स्टेशन रोड (टैक्सी स्टैंड) धनबाद, मोहन बजार में झंडोतोलन तथा विधायक मद से निर्मित शेड व चबूतरा का शिलान्यास, डिगवाडीह 10 न० गुप्ता मार्केट, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम, धनबाद में स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम, केंदुआ 4 न०, धनबाद व चांदमारी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरुस्कार वितरण किया ।
इसके बाद गुलगुलिया बस्ती की बच्ची द्वारा लगाये गये राखी स्टाल से विधायक ने खरीदी राखी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, सुरज कुमार सिंह, होंडा महाप्रबंधक रवि शंकर, छोटू विश्वकर्मा, त्रिलोकी प्रसाद, अरुण सिंह, सत्यनारायण केसरी, मनोज सिंह, मुख्तार खान, मनौवर गद्दी, भोला सिंह, अशोक मलाकार, रामजी सिंह, अनूप साव, हरेराम सिंह, सर्वजीत सिंह, उमाशंकर शाही, बबूल सिंह, प्रीतम रवानी, ज्योति देवी, रामरति देवी, रामकृष्ण पाठक, अक्षय कुमार यादव, शेख सुल्तान, शाकीर खान, राकेश पासवान, विक्की पासवान, मकसुद, लारा, भगवान दास, रेखा कुमारी, गीता देवी, राजेश सिंह, झुन्नू गुप्ता, पारस यादव, अख्तर, हरेन्दर यादव, बंटी सिंह, अनिल प्रसाद, पंकज तिवारी, आजीम खान, अनिल पांडेय, अश्विनी सिंह सहित अन्य थे।