पूर्वी चंपारण।जिला पुलिस की टीम व बिहार एसटीएफ की संयुक्त कारवाई में जिले का टाॅप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।बुधवार को इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि खुफिया इनपुट प्राप्त हुआ कि जिले के पिपरा एवं कोटवा थानाक्षेत्र में कई लूट कांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त सोनू कुमार मोतिहारी शहर में देखा गया है,जो बड़ी अपराध घटना की अंजाम देने के फिराक में है।
जानकारी के बाद डीएसपी चकिया एवं थानाध्यक्ष, पीपरा कोटवा तथा नगर थानाध्यक्ष को अलर्ट करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।साथ ही एसटीएफ की टीम के साथ चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार,पुअनि सुर्यदेव प्रसाद व पीपरा थाना के रिजर्व गार्ड का एक टीम गठित किया गया।उक्त टीम ने एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोतिहारी स्टेशन के समीप से सोनू कुमार, थाना-पीपरा, जिला-पूर्वी चम्पारण को गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है,कि गिरफ्तार अपराधी पिपरा थाना कांड सं0-383/19 (लूट कांड),पिपरा थाना कांड सं0-360/19 (लूट कांड) कोटवा थाना कांड सं0-307/19 (लूट कांड ) में शामिल था।