पूर्वी चंपारण।जिले के चकिया थाना क्षेत्र में गंडक नदी में डूबी दो सहेलियों की तलाश बुधवार को भी जारी है। चकिया अंचलअधिकारी और स्थानीय थाना की पुलिस के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम जुटी है। डूबने वालों में शिक्षक चंद्रिका साह की पुत्री अमृता कुमारी और रामनाथ साह की पुत्री रूबी कुमारी शामिल है।
बताया गया कि यह सभी 15 अगस्त के अवसर पर चकिया गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को देखने आयी थी।कार्यक्रम देखने के बाद गांव की सात लड़कियां और पांच लड़के बाराघाट नदी के किनारे पहुंचे और पानी में बने टीला पर सेल्फी लेने लगे।इसी दौरान अमृता कुमारी और रुबी कुमारी का पैर फिसल गया और दोनो गहरे पानी में चली गयी।
चकिया हेमंत झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते पहले स्थानीय गोताखोर फिर बाद में एसडीआरएफ की टीम दोनो की तलाश में जुटी है।देर शाम तक उनका पता नही चल पाया है।