मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड कार्यालय में झंडोतोलन करते के समय दो बार झंडा गिर जाने को लेकर मामला तुल पकड़ लिया है। इस मामले में प्रमुख बिजय कुमार सिंह ने एक सप्ताह के अंदर वस्तु स्थिति स्पष्ट कराने की मांग की है। उक्त घटना को लेकर पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में प्रमुख ने लिखित पत्र देकर वस्तु स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। दिये गये पत्र में प्रमुख ने कहा है कि 15 अगस्त को प्रखंड कार्यालय प्रांगण में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के क्रम में राष्ट्रीय ध्वज दो बार जमीन पर गिर गया। राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्र की आन बान और शान का प्रतीक है।
राष्ट्रीय ध्वज का इस प्रकार से झंडारोहण के समय गिर जाने की घटना से राष्ट्रीय ध्वज का घोर अपमान है। इससे पता चलता है कि प्रखंड प्रशासन स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी के प्रति गंभीर नहीं था तथा यह घटना घोर लापरवाही का परिचायक है। उक्त घटनाक्रम को क्यों नहीं वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं राज्य सरकार को अवगत करा दिया जाय। इस संबंध में बीडीओ पप्पु रजक से पूछे जाने पर बताया कि झंडारोहण के समय रस्सी खींचने के क्रम में झंडा टूटकर नीचे गिर गया जो एक मानवीय भूल है। जानबूझकर लापरवाही नहीं बरती गई है, झंडारोहण के समय खींचने के क्रम में झंडा नीचे गिर जाने का पछतावा मुझे भी है।