WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड के एके मेमोरियल दिल्ली पब्लिक स्कूल परसाबाद के संस्थापक सह निर्देशक स्व. अभिषेक कुमार की चैथी पुण्यतिथि पर विद्यालय परिसर में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय निर्देशक सोनिया यादव ने बताया कि स्व. अभिषेक कुमार शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने के लिए हमेशा प्रयासरत थे। उन्हें लगा था कि इस क्षेत्र में विद्यालय को स्थापित किया जाए, इसी मकसद से इस विद्यालय को संचालित किया था।
मौके पर प्राचार्य नीरज कुमार सिंह, भीमकुमार, उमेश यादव, राजीव रंजन, आनंद राय, सूरज कुमार, धीरज कुमार, सुरेश सिंह, नेहा भदानी, सुलेखा, काजल, खुशी, पूनम, सानिया, ललिता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।