जयनगर (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत मतौनी में नवविवाहिता मौत मामले में जयनगर पुलिस ने मृतिका महिला के ससुर 45 वर्षीय महेश राणा, देवर 22 वर्षीय गुंजन राणा पिता महेश राणा, दादी सास 65 वर्षीय मसोमात आलिया देवी को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिन मतौनी से पुलिस ने एक कुआं से नव विवाहिता का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान अंशु कुमारी पति धीरेंद्र राणा के रुप में हुई थी। इस मामले में मृतिका के पिता धीरज विश्वकर्मा ने मृतिका के ससुराल वालों पर हत्या कर कुएं में फेंकने का आरोप लगाया था। अंशु कुमारी की शादी लगभग 3 महीने पूर्व 4 मई 2023 को हुई थी।
इस मामले में जयनगर थाना में लिखित आवेदन देकर लड़की के ससुराल वालों पर कांड संख्या 164/23 दर्ज कराया था। जिसमें पति समेत नौ लोग नामजद आरोपी बनाया गया है। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए मृतिका के ससुर, देवर, दादी सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने बताया कि मृतिका के पति को इससे पूर्व में ही जेल भेज दिया गया है एवं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।