दुमका। आदिवासी युवक की पिटाई के विरोध में गुरुवार को प्राइवेट बस स्टैण्ड के सामने युवाओं की टोली ने लगभग चार घंटे तक रोड पर जाम लगा दिया। युवाओं को समझाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मामला 15 अगस्त की शाम का है। आनंद जीजा के साथ बाइक से बाजार जा रहा था। बस स्टैंड के सामने ओम ट्रेवल्स की एक बस बीच सड़क पर खड़ी थी जबकि कुछ लड़के बस के आगे खड़े होकर चालक के साथ बहस कर रहे थे। कहा जा रहा है कि बहस करने वाले लड़के की बाइक में बस से ठोकर लग गयी थी। इस बीच आनंद ने बस चालक को बस किनारे लगाने को कहा। आरोप है कि बस से कुछ कर्मी उतरे और आनंद को बेरहमी से पीट दिया।
आनंद के जीजा मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन कोई सामने नहीं आया। वे नगर थाना पहुंचे लेकिन वहां से भी उसे समय पर मदद नहीं मिला। युवाओं ने नगर थाना पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। युवाओं का आरोप है कि जब आनंद लिखित शिकायत देने थाना पहुंचा तो उसे दूसरे दिन आने को कहा गया। जब दूसरे दिन पहुंचा तो पिटाई करने वालों का नाम पता के साथ आने को कहा गया।
सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार दलबल के साथ बस स्टैंड पहुंचे। युवाओं को समझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अंत में लिखित शिकायत के आधार पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया गया। तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से परिचालन हो सका।