पलामू। लातेहार जिले के बालूमाथ के व्यवसायी सह भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू की हत्या के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय तैलिक समाज ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। जेलहाता स्थित रमाडा होटल से समाज के लोग रैली निकालकर समाहरणालय पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री के नाम डीसी-एसपी को अलग-अलग छह सूत्री ज्ञापन सौंपा गया।
तैलिक समाज के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामदास साहू ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद साहू की गत 13 अगस्त को अपराधियों ने गोली मारकर कर दी। इससे पूरे झारखंड के तैलिक साहू समाज भयभीत हैं तथा अपने व्यवसाय बंद कर पलायन करने का मन बना लिया है। समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने इस कांड की सीबीआई से जांच करने का आग्रह किया।
सौंपे गए ज्ञापन में हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने, अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, मृतक के परिजनों को उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने, मृतक के पुत्र-पुत्री को सरकारी नौकरी देने, झारखंड के सभी चर्चित व्यवसायियों को सुरक्षा मुहैया कराने आदि शामिल हैं।
प्रदर्शन में पलामू जिला अध्यक्ष लल्लन साहू, सचिव अजय साहू, राजदेव साहू, राजा गुप्ता, कन्हाई साहू, सुरेश साहू, बिहारी साहू, गंगा साहू, अवध किशोर साहू, सत्येंद्र साहू, विश्वनाथ साहू, बबन साहू, बच्चन साहू, मनोज साहू, दिनेश प्रसाद गुप्ता, रमेश साहू, अरविंद गुप्ता, महेंद्र प्रसाद साहू, सुमन गुप्ता, रूपवती देवी सहित हजारों लोग शामिल थे।