झूमरीतिलैया (कोडरमा)। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न इलाकों में बाइक चोरी की बढ़ती घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी कुमार गौरव के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न चैक चैराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर बाइक चोर की पहचान किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने हजारीबाग और बिहार के नवादा के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर बाइक चोरी की घटना में शामिल 6 अपराधी को गिरफ्तार करते हुए चोरी की पांच मोटरसाइकिल को बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पेलावल मस्जिद रोड निवासी 29 वर्षीय फैसल अंसारी पिता रफीक अंसारी, पेलावल मोमिन मोहल्ला निवासी 29 वर्षीय सद्दाम अंसारी पिता फिरोज अंसारी, बिहार के नवादा जिला अंतर्गत रजौली थाना क्षेत्र के जाजपुर निवासी 19 वर्षीय उमेश कुमार पिता रामजी चैधरी, सुरशा निवासी 20 वर्षीय विनय कुमार पिता हरिद्वार पासवान, फुलवरिया निवासी 28 वर्षीय रंजीत कुमार पिता स्व. विनय चैधरी एवं 31 वर्षीय राहुल कुमार पिता मुकुंद चैधरी शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी मास्टर चाबी के द्वारा बाइक के लाॅक के साथ बिना छेड़छाड़ किए चंद सेकंड में बाइक की चोरी कर लेते थे और इसे बिहार में शराब तस्करों को बेच दिया जाता था।