रांची। सावन मास में हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन शुभता को प्रदान करने वाला बुधादित्य योग, त्रिग्रही योग और सिद्ध योग का शुभ संयोग रहेगा। कन्या राशि में चंद्रमा, मंगल और शुक्र की युति से त्रिग्रही योग का निर्माण होगा, जो जीवन में सुख-संपदा और धन लाभ कराएगा । सिंह राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बन रहा है, जिससे व्रती की पूजा और मंत्र सिद्ध होंगे। हरियाली तीज का व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
पंडित मनोज पांडेय ने बताया कि हरियाली तीज महत्वपूर्ण है, क्योंकि सूर्य प्रधान उतरा फाल्गुन नक्षत्र पड़ने से सूर्य अपनी राशि सिंह में स्थान ले रहे हैं, जो उन्नति, प्रगति और अच्छे स्वस्थ के कारक हैं। इस दिन यह नक्षत्र प्रातः काल से लेकर रात 12.30 बजे तक रहेगा। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और सिद्ध योग होने से इस व्रत की महिमा कई गुणा अधिक हो जाती है। ऋषिकेश पंचांग के अनुसार तृतीया तिथि 18 अगस्त को शाम 6.01 बजे में प्रवेश कर रही है, जो 19 अगस्त को शाम 7.43 बजे तक रहेगी। उदया तिथि 19 अगस्त को होने से इसी दिन – तीज मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पति की दीर्घायु और संपन्नता के लिए पंचामृत से शिव जी का अभिषेक करें। साथ ही दुर्गाजी के 108 नाम का पाठ करें। परिवार की उन्नति और संतान प्राप्ति के लिए भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाकर दुर्गा सप्तशती के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करें।