WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। जिले के मुरी ओपी क्षेत्र के पिस्का गांव में गुरुवार को कुआं धंसने के कारण हुए हादसे में शुक्रवार को छह लोगों का शव एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बरामद किया है। एनडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया। रेस्क्यू ऑपरेशन गुरुवार से शुक्रवार तक चला।
थाना प्रभारी विपुल कुमार झा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है। छह शव बरामद किए गए हैं जबकि दो व्यक्तियों को बचाया गया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को घास चरने के दौरान एक बैल कुएं में गिर गया था।बैल की जान बचाने के लिए पांच लोग कुएं में घुसे और बाकी अन्य लोग बाहर से मदद कर रहे थे। इसी दौरान कुआं धंस गया।