झरिया। समावेशी शिक्षा के तत्वावधान में झरिया बी आर सी के रिसोर्स सेन्टर के प्रांगण में शुक्रवार को दिव्यांगता जाँच शिविर का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि केडी पाण्डे ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया । मंच संचालन डॉ मनोज सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अखलाक अहमद ने किया ।शिविर में एलिम्बकों कानपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दीपक कुमार मंडल, डॉ जया चन्द्र, डॉ शाशि कुमार, डॉ महेंद्र, डॉ राहुल शर्मा की टीम ने 110 दिव्यांग बच्चों की जांच किया। इस दौरान 65 दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर, सी पी चेयर, कैलिपर, ट्राइसायकिल, बैशाखी, जैसी सहायक सामग्री, कान की मशीन एवं नेत्रहीन दिव्यांग को ब्लाइंड स्टीक के लिए चयनित किया गया ।
साथ ही पूर्व में चयनित 25 दिव्यांग बच्चों को सी पी चेयर, हियरिंग एड, व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल,रोलेटर, एम आई यस ई डी कीट प्रदान किया गया । विधायक प्रतिनिधि केडी पाण्डे ने कहा कि झरिया के दिव्यांग बच्चों को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है । योजना का लाभ उठाने हेतु समाज के लोगों में जागरूकता जरूरी है । झरिया का रिसोर्स सेंटर पूरे झारखंड में अच्छा है । श्री पांडेय ने कहा कि दिव्यांग जनों के सहायता हेतु विधायक हमेशा तत्त्पर हैं ।
शिविर में बी पी ओ सुनील सिंह, फील्ड मैनेजर विजय तिवारी, पार्षद निरंजन कुमार, दिलीप आडवाणी, डॉ सबा आलम खान डॉ मंनोज सिंह, अखलाक अहमद, सुखलाल जी, दीलिप कर्ण, राजकुमार वर्मा, राकेश पासवान, अजय पाल, कृष्णा पाण्डे, भूपेंद्र सिंह, राजन श्रीवास्तव,सीमा देवी आदी मुख्य रूप से उपस्थित थे।