WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। वन प्रमंडल कार्यालय कोडरमा के दो कर्मी को एंटी करप्शन ब्यूरो हजारीबाग की टीम ने रिश्वत की रकम लेते गिरफ्तार किया है। हालांकि इन कर्मियों के पास से नगदी रुपया बरामद नही हुआ है, लेकिन हाथ में रंग उभरा है। एसीबी की टीम गिरफ्तार दोनों कर्मियों से कोडरमा में गुप्त ठिकाने पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिन दो लोगों को एसीबी ने गिरफ्तार किया है, उनमें वन विभाग का क्लर्क नीरव सिंह पिता जितेंद्र कुमार करनौति बख्तियारपुर पटना निवासी और कंप्यूटर ऑपरेटर सुजीत कुमार मिश्रा पिता रामेश्वर मिश्रा, विद्यापुरी झुमरीतिलैया निवासी का नाम सामने आया है।
बता दें कि खदान लीज के मामले में एनओसी देने के मामले में पीड़ित से दस-दस हजार रूपये की मांग की गयी थी। हाल में एसीबी की टीम ने कोडरमा जिले में रिश्वत लेते कई लोगों को पकड़ा है।