WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
चतरा। पुलिस ने शिला ओपी के हाहे गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर अफीम के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने खूंटी जिले से अफीम मंगवाकर उसे बेचने के लिए रखा था।गिरफ्तार आरोपित की पहचान कामेश्वर गंझू के रूप में की गई है। उसके घर से 2.100 किग्रा गीला अफीम और 1.300 किग्रा काला भूरा रंग का पदार्थ बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार चतरा एसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि सिमरिया थाना के शिला ओपी के हाहे गांव में कामेश्वर गंझू के घर में भारी मात्रा में अवैध अफीम बिक्री करने के लिए जमा कर रखे हुए हैं। एसपी के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने कामेश्वर गंझू के घर में रखा गीला अफीम ओर काला भूरा रंग का पदार्थ बरामद किया।