पलामू। उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान का अनुरोध किया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।
लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोराडीह टोली की ज्ञानमती देवी ने उपायुक्त से पुत्र के इलाज के लिए मदद करने की गुहार लगाई। सतबरवा प्रखंड के ग्राम चरवाडीह निवासी चंद्रावती देवी ने जमीन की रसीद, प्लॉट, रकबा, ऑनलाइन करवाने का अनुरोध किया। इसी तरह पांकी थाना क्षेत्र के ग्राम सरईडीह निवासी नरेश सिंह ने 15वें वित्त आयोग से आंगनबाड़ी मरम्मत की बकाया राशि भुगतान करवाने का अनुरोध किया। चैनपुर थाना क्षेत्र की कमौदा देवी ने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास देने की गुहार लगाई।
जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि से संबंधित कई आवेदन आये।