WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पलामू। जिले के छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत डाली बाजार की मुखिया सह विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान की प्रधान सचिव पूनम जायसवाल ने सोना सोबरन योजना के तहत वहां के पीडीएस डीलर प्रीतम कुमार और गुलाम गौस के कार्डधारकों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी वितरित किया।
मुखिया ने कहा कि झारखंड सरकार की सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि मात्र दस-दस रुपये में गरीबों को धोती-साड़ी और लुंगी उपलब्ध कराकर सरकार उनकी इज्जत बचाई है। क्योंकि, आज भी कई ऐसे परिवार हैं, जिन्हें तन ढकने के लिए पर्याप्त वस्त्र नहीं हैं।
इस मौके पर उप मुखिया नगीना बीबी, जुबेर अंसारी, मुस्ताक अंसारी सहित सैकड़ों लाभुक उपस्थित थे।