WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गुमला। गुमला थाना क्षेत्र के मुरकुंडा घुंटी टोली निवासी सुरेश नायक का पुत्र हरीश नायक व स्व. सुनील बिलुंग का पुत्र विनोद बिलुंग 20 अगस्त से अपने घर से लापता हैं। इस संबंध में जिला परिषद उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने सीडब्लूसी गुमला में शिकायत दर्ज की है। जानकारी के अनुसार सुरेश नायक सातवीं व विनोद बिलुंग नवमी कक्षा का छात्र है। दोनों गांव के ही स्कूल में पढ़ाई करते हैं। 20 अगस्त को दोनों बच्चे घर से फुटबाल मैच देखने की बात कहकर निकले थे। जिसके बाद वे वापस नहीं लौटे। बच्चों के नहीं लौटने पर परिजनों ने रात भर उनकी तलाश की।
सगे संबंधियों के यहां भी पूछताछ किया लेकिन बच्चों का पता नहीं चल पाया। बच्चों के गायब होने पर परिजन काफी परेशान हैं। परिजनों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष से मदद की अपील की तो जिप उपाध्यक्ष ने सीडब्लूसी को मामले से अवगत कराया।