कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में श्रम एवं कौशल विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक सह जिला कौशल पदाधिकारी अनिल कुमार रंजन से जिले के सभी निबंधित श्रमिकों की जानकारी ली एवं कहा कि हजारों ऐसे श्रमिक अभी भी हैं, जिनका अब तक ई-श्रम कार्ड नहीं बना है। वैसे श्रमिकों का पचांयत स्तर पर अभियान चलाकर निबंधन कराएं, जिससे उन्हें व उनके परिजनों को सरकार द्वारा लाभ मिल सके।
साथ ही अंतरराज्यीय पलायन की स्थिति और श्रमिकों की संख्या का जुटान करें और ऐसे श्रमिकों को मैसेज भेजकर निबंधन से संबंधित जानकारी दें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को भी कहा कि जिले की सभी जल सहिया, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी सेविका, एसएचजी दीदियों व अन्य का भी निबंधन जल्द से जल्द करवाएं। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, सीएस अनिल कुमार, श्रम अधीक्षक सह जिला कौशल पदाधिकारी अनिल कुमार रंजन, डीपीएम जेएसलपीएस, जिला कृषि पदाधिकारी आदि मौजूद थे।