कोडरमा। आरपीएफ की टीम ने सोमवार की रात कोडरमा स्टेशन पर सोए हुए यात्रियों के मोबाइल टपाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से चोरी किया गया चार मोबाइल भी बरामद किया गया है। वहीं युवक की पहचान कमरूद्यीन अंसारी, गिरिडीह निवासी के रूप में की गई है। वहीं आरपीएफ प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि रविवार की रात कोडरमा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखने के दौरान पाया गया की कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर सोये व्यक्ति के पाॅकेट से एक युवक मोबाइल चोरी कर रहा है। जिसके बाद उसकी खोजबीन किया गया तो वह कोडरमा रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिशा में स्थित फुट ओवरब्रिज के नीचे मिला।
जहां से आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो उसके पाॅकेट से चार अदद एंड्राॅयड मोबाइल सेट तथा तीन सिम बरामद किया गया। बरामद मोबाइल तथा सिम के बारे में पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि एक मोबाइल को रविवार की अहले सुबह 3 बजे कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म सं0 1 के पूर्वी छोर पर एक सोये हुए यात्री के पास से चोरी किया है। जबकि अन्य तीन मोबाइल को अलग-अलग दिनों में कोडरमा स्टेशन पर सोये हुए यात्री तथा ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के पास से चोरी किया है।