कोडरमा। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के पहल से कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों में कई यात्री ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी मिल गई है। 25 अगस्त 2023 से 18625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस का ठहराव चैबे स्टेशन पर, 18623/24 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस का गझंडी स्टेशन पर, 12987/88 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का हजारीबाग रोड स्टेशन पर और 12379/80 सियालदह-अमृतसर जलियांवालाबाग एक्सप्रेस का कोडरमा स्टेशन पर ठहराव शुरू होगा। वहीं अन्नपूर्णा देवी ने इसके लिए कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जनता को बधाई दी है, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के संबंधित स्टेशनों पर ठहराव की मांग लम्बे अरसे से की जा रही थी। रेल मंत्री से मिलकर उन्होंने स्वयं इन ट्रेनों का संबंधित स्टेशनों पर ठहराव शुरू करने का आग्रह किया था, जिसे स्वीकार करते हुए रेल मंत्री ने इन ट्रेनों के ठहराव का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परसाबाद, हीरोडीह, यदुडीह, चिचाकी, चैधरीबांध आदि स्टेशनों पर भी कुछ अन्य ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव दिया गया है, जिसे जल्दी ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
कोडरमा और हजारीबाग रोड स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकास, सरिया रेल ओवरब्रिज के निर्माण की निविदा प्रक्रिया, हीरोडीह (रेभनाडीह), परसाबाद और चिचाकी में रेल ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति, मल्टी ट्रैकिंग आदि परियोजनाएं देश के रेल मानचित्र पर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र को विशिष्ट स्थान प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि कुछ नई ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत भी शीघ्र होगी।