झरिया।गायत्री प्रज्ञा पीठ, ट्रैफिक कॉलोनी पाथरडीह में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सेंटर से बहनों की सुविधा:
मुख्य अतिथि विधायक जी ने कहा की 2019 के चुनाव के समय में यहां आयोजित यज्ञ के दौरान आई थी। इस दौरान यहां की बहनों ने इस स्थान पर महिलाओं के लिए सेंटर खोलने की बात कही थी। यह सेंटर देन है उस वचन का जो मैंने चुनाव के समय आपके समक्ष दिया था। आज यह सेंटर तैयार है और इसका लाभ यहां की बहनों को मिल रहा है।
भंडारा का आयोजन में हुई शामिल:
इसके बाद गायत्री प्रज्ञा पीठ की बहनों ने आरती पूजा और ध्वाजारोहण के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमे उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
गायत्री परिवार के सदस्य:
इस मौके पर रमा पांडेय, रीता मित्र, प्रतिमा सिंह, मंजू देवी, अंजू देवी, शांति देवी, बसंती देवी, ललिता देवी, मुन्नी देवी, सुषमा गुप्ता गुड़िया सिंह आशा सिंह,दिनेश, माला सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।