पलामू। उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बारी-बारी से एमआरएमसीएच के सभी विभागों में पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही डीपीएम, सिविल सर्जन को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, ऑक्सीजन की व्यवस्था, पुराने और छोटे चहारदीवारी और पुराने जर्जर भवन को हटाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने एमएमसीएच के नए निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन भवन का कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने भवन के निचले तले में ओपीडी, प्रथम तल पर ओटी और लेबररूम, दूसरे तले पर मैटरनिटी वार्ड, तीसरे तले पर रिकवरी वार्ड और ऊपरी फ्लोर में 40 से 50 शीट का एसएमसीयू बनाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त बालाजी के सुपरवाइजर पर सफाई कार्य को देखकर भड़क उठे और कहा कि काम सही से करो नहीं तो निकाल देंगे। साथ ही मेडॉल कलेक्शन सेंटर को डायग्नोस्टिक सेंटर में शिफ्ट करने के लिए कहा। उन्होंने इमरजेंसी ओपीडी में टेबल लगाकर बाहर रखने पर सवाल उठाया। उसे हटाने और उसमें स्लाइडर लगाने के लिए कहा, जिससे मरीजों को परेशानी ना हो। खासकर बाथरूम और फर्श साफ-सुथरा रखने की हिदायत दी।
इस दौरान डीडीसी रवि आनंद, अपर समाहर्ता परितोष प्रियदर्शी, सहायक समाहर्ता रवि कुमार, डीपीएम, सीएस सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।