रामगढ़ । रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र को विमुक्त करने के लिए डीसी चंदन कुमार ने गुरुवार को एक अहम बैठक की। छावनी परिषद के असैनिक क्षेत्र को विमुक्त करने संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामान्य शाखा के द्वारा उपायुक्त सहित समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी दी गई। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा रामगढ़ छावनी परिषद के असैनिक क्षेत्र के विमुक्त होने के उपरांत किए जाने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यों से संबंधित मंतव्य की मांग की गई है।
इसके उपरांत उपायुक्त ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा के क्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में तीन दिनों के अंदर विकास कार्यों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, श्रम अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। गौरतलब हो की रामगढ़ छावनी क्षेत्र के विमुक्त होने के उपरांत लगभग 7000 एकड़ भूमि का विलय नगर परिषद रामगढ़ में होगा।