डोमचांच (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत रायडीह मोड़ स्थित क्रेशर के समीप डोमचांच पुलिस अंचल निरीक्षक अवधेश कुमार व थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खां के नेतृत्व में गुरुवार की देर रात को छापेमारी कर जुआ खेलते छः लोगों को गिरफ्तार करते हुए नकद समेत कई दो पहिया वाहनों को जप्त किया। इस संबंध में पूछे जाने पर अंचल निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त क्षेत्र में रात्रि के समय की कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी, जिसे लेकर गुरुवार देर रात की गई छापेमारी में 41214 रूपये नकद, विभिन्न कंपनियों का मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व एक स्कूटी समेत 6 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है।
जुआड़ियों की पहचान नेटलाल कुमार मेहता, बसंत मेहता, पप्पू यादव, लालेश कुमार मेहता, मनोज कुमार मेहता एवं सुमन कुमार के रूप में हुई है। सूत्रों की माने तो सभी जुआड़ी डोमचांच थाना क्षेत्र के मसनोडीह, बेहराडीह, नावाडीह के खेमनडीह, डोमचांच के कालीमंडा व चैनपुर के लोग शामिल हैं। वहीं थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने बताया कि उक्त मामले में संलिप्त जुआड़ियों को डोमचांच थाना कांड संख्या 105/23 धारा 420 आईपीसी और 3/4 बंगाल सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में रखा गया है। छापेमारी दल में एसआई विनय कुमार, एएसआई नीरज कुमार सहित दल-बल के जवान मौजूद थे।