झरिया । बच्चों की समस्या सुनकर हौसला बुलंद हुआ । किसी को उजाडने की सौक रहा लेकिन हमे बसाने में सुकुन मिला उक्त बातें झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने डीगवाडीह स्थित नये पुस्तकालय भवन उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने ने कहाकि गत दिनों आउटसोर्सिंग परियोजना लाने के लिए कालेज को उजाडा गया। जिसके माध्यम से हिस्सेदारी व वसुली किया जा सके। उन्होंने कहाकि पुराने कालेज भवन अच्छा भवन झरिया में स्थापित किये जाने को लेकर सरकार तत्पर है। गत दिनों बीसीसीएल द्वारा सौपा गया जर्जर भवन में बॆठकर पूजा अर्चना किया गया था।
जिसका परिणाम आज आपके सामने करीब 1.38 करोड़ रुपये की लागत से जर्जर भवन का मरम्मत व नये पुस्तकालय भवन का निर्माण कराया गया । उन्होंने कहाकि वर्ष 19 में पॆर से लाचार छात्र भाई जशीम ने कार्यालय पहुचकर मांग किया कि हम छात्रों का भविष्य आर एस पी कालेज झरिया में लाने की बात कहा। जिसके बाद मन मे एक नये विचार व उर्जा मिला। जिसको लेकर दिन रात प्रयास किया । अथक प्रयास व सरकार की अच्छी सोच से आज कालेज बेलगढिया से छ: साल बाद झरिया पहुचने की मार्ग पर अग्रसर दिख रहा है।
विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने आर एसपी कालेज में पीजी की बंद पढाई फीर से शुरू कराने का भरोसा छात्रों को दिलाई। उन्होंने कहाकि कि डीगवाडीह में कालेज खुलने से झरिया, सिन्द्री सहित बोकारो जिला के चंदन कियारी के जरुरत मंद बच्चों को लाभ मिलेगा। साथ ही डीगवाडीह एजुकेशन हब के रूप में प्रदेश में जाना जायेगा।जल्द ही कालेज का मुख्य भवन का निर्माण कार्य शुरू होने की बात कहा। इस दौरान छात्र व कालेज प्रबंधन पुष्प गुच्छ भेट कर ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी कर विधायक का स्वागत किया ।
मौके पर कालेज प्राचार्य डां. जेएन सिंह, विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, सूरज सिंह, सबुर गोराई, विनय रजवार, मुखतार खान, अफताब आलम, चंदन महतो, अब्दुल करीम अंसारी, मनौवर गद्दी, मो जशीम, राजीव पांडेय, अजीत महतो, गोपाल कृष्ण चौधरी, मनन यादव,मो सद्दाम आदि थे।