खूंटी। मुरहू थानांतर्गत हासा पंचायत के माहिल साकेटोली गांव निवासी शंकर मुंडा ने रविवार की सुबह किसी बात पर अपनी वृद्ध मां कृष्णा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। गांव के ही सरना स्थल के पास सुबह लगभग छह बजे हुई इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर ग्रामीणों ने बीआइटी मेसरा स्थित अपनी ससुराल में रहने वाले महिला के बड़े पुत्र सुखराम मुंडा को घटना की जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही सुखराम मुंडा गांव पहुंचा और मुरहू थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मुरहू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मुरहू थाने में आरोपित शंकर मुंडा के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार आरोपित शंकर मुंडा को पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र से ही सोमवार को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इस संबंध में एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन एवं पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपित आए दिन नशे में मां के साथ झगड़ा किया करता था। साथ ही उसकी मानसिक अवस्था भी कभी-कभी खराब हो जाती है।