पाकुड़। मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुमारपुर पंचायत के 30 वर्षीय युवक सलीम शेख को बरहरवा पाकुड़ मुख्य मार्ग काशीला पर एक अज्ञात वाहन में अचानक धक्का मार दिया जिसके कारण सलीम शेख के सर पर गहरी चोट आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना घटित होने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया दोनों तरफ से आ रही गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया। जिसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को मिलते ही पुलिस बल अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंची साथ ही अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने लगे, परंतु आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर हावी था कि ग्रामीणों को समझाना बड़ा ही प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा था।
ग्रामीणों ने कई तरह की अपनी तरफ से मांगे रखी जैसे मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर का होना, गाड़ियों की तेज गति को रोकने के लिए कानून बनाना तथा मृतक सलीम शेख के लिए मुआवजे की भी मांग ग्रामीणों के द्वारा रखी गई। इधर मौके पर पहुंचे अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह परिवार वालों को बताया कि पीड़ित परिवार को हिट एंड रन के तहत 2 लाख तथा आपदा से एक लाख और पारिवारिक लाभ के रूप में ₹20000 दिए जाएंगे। अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह ने परिजनों से आवश्यक कागजात की मांग की और उन्होंने बताया कि जितनी जल्दी कागजात हमें मिलेगा उतनी जल्दी काम होगा उन्होंने आगे कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार गांव के ही 30 वर्षीय सलीम शेख मवेशियों के लिए खेत से घास लेकर साइकिल से घर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में अज्ञात वाहन ने अचानक से सलीम शेख को धक्का मार दिया। जिसके कारण उसके सर पर गंभीर चोट आई थी जिस वजह से वह बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया।आखिर में पुलिस और प्रशासन ने सब को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सोना जोड़ी भेज दिया। इधर अचानक से सलीम शेख की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था, सलीम शेख के परिजन तथा रिश्तेदार इस बात से चिंतित थे कि सलीम शेख के पांच बच्चों का देखभाल कौन करेगा उनकी परवरिश कैसे होगी।सलीम शेख ही अपने परिवार का एक अकेला कमाने वाला व्यक्ति था जो अब इस दुनिया में नहीं है तथा वह अपने पीछे पांच बच्चों को छोड़कर गए हैं।