झरिया।निय्याह फाउंडेशन के फाउंडर डॉ शबा आलम खान ने कहा अमल का दारोमदार नियत पर है और इसी हदीस दिल में समा ते हुए इसी नेक ख्याल के साथ नियाह फाउंडेशन को बनाया गया है। जरूर मंदों का काम आना और खास केर के ईमान की रोशनी में बच्चों को अच्छी शख्शियत वाला बनाना है| आज के प्रोग्राम में सीनियर ग्रुप, जूनियर ग्रुप, स्टार ग्रुप और स्पेशल बच्चों के ग्रुप में नात और क़िरात का मुकाबला कराया गया बच्चों बढ़ चढ़ केर हिसा लिया क़िरात में सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान मिला सना खातून दूसरा स्थान मिला मोहम्मद कामरानुल्लाह तीसरा स्थान मिला अयान खान
मोहम्मद अंजारुल हक जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान और दूसरा स्थान मास्टर आतिफ को मिला|
स्टार परफॉर्मर अवॉर्ड नात शरीफ पढ़ने के लिए मिला अलीजानअहमद खान को जोकी 3 साल के हैं और समामा फातिमा को जो 5 साल की है।नाट सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार मिला युसरा परवीन द्वितीय पुरस्कार मिला फरहानुल्लाह तृतीय पुरस्कार मिला अयान खान को जूनियर ग्रुप नाथ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला कायनात को दूसरा पुरस्कार मिला फलक को इस शुद्ध कार्यक्रम को जज दो लोगों ने किया पहला नियाह की संस्थापक डॉ. शबा आलम खान और दूसरे अहम शख्शियत जनाब मिराज साहब रहे मुख्य अतिथि के तौर पर वहां मौजुद हुए अल्हाज डॉक्टर महफूज आलम साहब जनाब सलाउद्दीन आदि थे।