कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय सभागार में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डी.डी.सी. ऋतुराज, विशिष्ट अतिथि डी.टी.ओ. विजय कुमार सोनी, डी.एस.पी. दिवाकार कुमार, रोड सेफ्टी मैनेजर हिमांशु कुमार, ट्राफिक इंचार्ज ओमप्रकाश, एम.वी.आई. जोसेफ टोप्पो, ग्रिजली विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसीमे, सी.ई.ओ. प्रकाश गुप्ता, सी.ओ.ओ. तनिष्क सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
वहीं सी.ई.ओ. प्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हमारा नैतिक कर्त्तव्य है। मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षिका वंदना चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित आद्या, अन्वि, प्रकृति, वैदेही एवं उनके मित्रों की प्रस्तुति स्वागत नृत्य ने ढेरों तालियां बटोरी। वहीं सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर नाव्या, संस्कृति, नक्ष्य, वैदिक, काव्या एवं उनके मित्रों ने यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। सड़क सुरक्षा पर आधारित एकांकी जिसे श्रेया विजय जायसवाल, आश्वी, कोमल, महिमा, स्वीटी, स्नेहा, सोनम और आंचल ने प्रस्तुत किया, हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। उन्होनें यह संदेश दिया कि ‘सड़क सुरक्षा का जब होगा ज्ञान, तभी मिलेगा जीवन दान‘।
वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि कि उपस्थिति में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर रोड सेफ्टी मैनेजर हिमांशु कुमार ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों को सड़क सुरक्षा के लिए कई टिप्स दिए। उन्होनें छात्रों को ट्राफिक नियमों का पालन करना, सीट बेल्ट का उपयोग करने की सलाह दी। वहीं विशिष्ट अतिथि विजय कुमार सोनी ने सड़क सुरक्षा माह के उद्देश्यों से छात्रों का परिचित कराया। वहीं मुख्य अतिथि ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक कर रहा है। उन्होने छात्रों की प्रस्तुति-एकांकी और नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
मौके पर सुधांशु कुमार, विजय कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार चौधरी, बी.डी. नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, राजीव रंजन सिंह, रविदत्त पाण्डेय, अल्पना श्रीवास्तव, अनुपमा पाठक, संजीव कुमार जायसवाल, पी.टी.आई. अमित कुमार दास, अमित राय, प्रीतम हरि, सुनील कुमार साव, पवन कुमार, अंकित राज, अभिषेक राज, आंकक्षा कुमारी, खुशी, सुप्रिया एवं समस्त विद्यालय परिवार की भुमिका सराहनीय रही।