पलामू। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आत्मा शासकीय निकाय की बैठक हुई। बैठक में आत्मा से जुड़े कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर कई। महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए स्वीकृत 232.10994 लाख रुपए का जिला प्रसार कार्य योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी। वही एनएफएसएम पल्स के लिए 217.97566 लाख, एनएफएसएम कोर्स सिरियल्स के लिए 22.8650 लाख, एनएफएसएम ऑइलसीड के लिए 66.85933 लाख तथा एनएफएसएम न्यूट्री सिरियल्स के लिए 3.2900 लाख लक्ष्यों के लिए अनुमोदन किया गया।
किसानों को अलग-अलग स्थानों पर भेजकर दी जाएगी ट्रेनिंग
बैठक में 25 किसानों के एक समूह को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पल्स रिसर्च कानपुर भेजकर उन्हें आवासीय प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में राज्य के अंदर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 25 किसानों के एक समूह को किसान पाठशाला खूंटी भेजकर उन्हें प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया। वहीं जिले के अंदर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 30-30 किसानों के 5 समूहों को कृषि विज्ञान केंद्र व क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण देने का निर्णय हुआ।
इसी तरह कई अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत अलग-अलग किसानों को अलग-अलग जगह भेजकर उन्हें प्रशिक्षित किये जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे उपायुक्त श्री रंजन ने ‘श्री विधि से धान की खेती’ के तहत कृषक पाठशाला क्रियाशील है या नहीं इससे अवगत हुए। बताया गया कि सभी जगह कृषक पाठशाला क्रियाशील है। इसी तरह उपायुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन), कोर्स सिरियल्स, ऑइलसीड, न्यूट्री सिरियल्स सहित अन्य फसलों को बढ़ावा देने के लिए सभी को निर्देशित किया।