डोमचांच (कोडरमा)। नगर स्थित जीएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नेशनल स्पोर्ट्स-डे मनाया गया, जिसमे विद्यालय के सभी बच्चों ने अलग-अलग खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सिंह व निदेशक नितेश कुमार के द्वारा फीता काट कर किया। इस दौरान अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। वहीं निदेशक नितेश कुमार ने हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की।
उन्होंने कहा मेजर ध्यानचंद को अपनी गेंद नियंत्रण की कला में महारत हासिल थी, हाॅकी के लिए उनमें अद्वितीय क्षमताएं थी। उन्होंने खेलों में भाग लिए सभी बच्चों की तारीफ की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर विद्यालय की प्राचार्या प्रतिमा कुमारी, कोआॅर्डिनेटर सोनी चंदन, विद्यालय की शिक्षिका ममता सिन्हा आदि मौजूद रहे।