पलामू। जिले के तरहसी प्रखंड की गोइंदी पंचायत क्षेत्र में पांच साल पहले मृत व्यक्ति एवं जेल में बंद मनरेगा जॉबकार्डधारी मजदूरी करते पाये गये। दोनों के नाम पर मजदूरी के पैसे की अवैध निकासी भी की गई है। गोइंदी इलाके में मृतक जितेंद्र पासवान के जॉब कार्ड 003/258 में सरतेज पासवान के खेत में डोभा निर्माण वर्क कोड 25081 में डिमांड कर राशि निकासी की गई जबकि जितेन्द्र पासवान की मृत्यु 28 सितम्बर, 2018 को हो गई है। डिमांड की तारीख 16 जनवरी से 29 जनवरी तक है।
इसी प्रकार से जेल में बंद प्यारी सिंह पिता रघुनाथ सिंह का जॉब कार्ड 003/216 में डिमांड करके अवैध निकासी की गई है। योजना का नाम पंकज कुमार यादव के 60x60x10 डोभा निर्माण वर्क कोड 2206513 है। 16 मार्च की तारीख में 1422 रुपये की निकासी की गई है जबकि इस तिथि में प्यारी सिंह जेल में बंद था। 10 दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया है।
इस मामले में स्थानीय लोगों ने उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर मनरेगा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की अपील की है। मांग करने वालों में विद्युत कुमार यादव, रोशन यादव एवं अन्य शामिल हैं। बताया गया है कि दोनों मामले में अति महत्वाकांक्षी मनरेगा अधिनियम की खुलेआम अनदेखी की गई है। इसमें पंचायत के मुखिया सरिता देवी एवं तत्कालीन रोजगार सेवक आलोक रंजन सामान्य रूप से जिम्मेवार हैं। ऐसे में इन दोनों के अलावा संबंधित दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि मनरेगा की प्रति लोगों में विश्वास कायम रहे।
इस मामले में तरहसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सचिदानंद महतो ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आ गया है। दोनों से स्पष्टीकरण की मांग की है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जारी कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।