WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान कोडरमा के वसुंधरा पेट्रोल पंप के समीप चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान बिना लाइसेंस, बिना माइनिंग चालान, ओवर लोडिंग समेत कई कागजातों की जांच की गयी। जिसमें से 4 ट्रक और 2 ट्रैक्टर बिना माइनिंग चालान के पाये गये और दो हाईवा फ्लाई ऐश ओवर लोडिंग पाये गये। ओवर लोडिंग फ्लाई ऐश से लदे वाहनों को जप्त किया गया है और बिना चालान लदे वाहनों पर जुर्माना लगाया गया।
वहीं उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील कि है कि सभी प्रकार के कागजातों के साथ वाहन चलायें और ओवर लोडिंग वाहन बिल्कुल न चलाएं, इससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है, लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।